वाराणसी: जमानत पर छूटे युवक के जुलूस में नारेबाजी, तीन गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चेतगंज थाना क्षेत्र में जेल से रिहा होने के बाद जुलूस निकालने और नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को इस जुलूस में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद तेलियाबाग चौकी इंचार्ज शिवम श्रीवास्तव को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया कि जुलूस में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए गए, हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है।
मामले की शुरुआत एक वीडियो वायरल होने से हुई, जिसमें दर्जनों युवक जेल से रिहा हुए आबिद शेख के समर्थन में खुले वाहन से जुलूस निकालते और नारेबाजी करते नजर आए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।
पुलिस के अनुसार, आबिद शेख लूट और मारपीट के मामले में जेल गया था। रिहाई के बाद निकाले गए जुलूस को गंभीरता से लेते हुए काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और अन्य शामिल युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

