40 सेकेंड में 8 लाख की लूट: सराफा व्यापारी की पत्नी को चाकू दिखाकर नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हमीरपुर, जनमुख न्यूज़। नगर कोट बाजार स्थित मियांपुरा मोहल्ले में शनिवार दोपहर दो नकाबपोश बदमाशों ने सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया। करीब दो बजे दिन में आए बदमाशों ने सराफा व्यापारी प्रमोद कुमार सोनी की पत्नी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया और मात्र 40 सेकेंड में करीब आठ लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए।
प्रमोद कुमार की कोट बाजार में आभूषणों की दुकान है। घटना के समय वह दुकान पर थे, जबकि घर में उनकी पत्नी माया और बेटा मंगलम मौजूद थे। अचानक दो नकाबपोश बदमाश मुख्य दरवाजे से घर में दाखिल हुए और सीधे दूसरी मंजिल पर जा पहुंचे। वहां अलमारी में रखे जेवर निकालने लगे।
किचन में मौजूद माया को जब कुछ आहट हुई, तो वह जैसे ही कमरे में पहुंचीं, एक बदमाश ने उन्हें चाकू दिखाकर डरा-धमकाकर चुप करा दिया। बदमाश अलमारी से चार सोने की चूड़ियां, एक मंगलसूत्र और दो अंगूठियां लूट ले गए। एक बदमाश मुख्य दरवाजे से और दूसरा छत के रास्ते कूदकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कोतवाल रामआसरे सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कैमरे में दोनों बदमाशों का घर में प्रवेश और भागते हुए निकलना साफ दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि जिस तेजी से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे स्पष्ट है कि बदमाशों को घर की पूरी जानकारी पहले से थी — उन्हें यह मालूम था कि अलमारी कहां है और भागने का रास्ता क्या होगा।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है।

