क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी में जुटीं सियासत और क्रिकेट की दिग्गज हस्तियां

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। राजधानी के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में आज क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। इस खास मौके पर मेहमानों का होटल पहुंचना शुरू हो गया है। सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव दोपहर करीब साढ़े 12 बजे समारोह स्थल पर पहुंचे। वहीं, पूर्व सांसद सुशीला सरोज भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
इस कार्यक्रम में राजनीति और क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शरीक हुईं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, सांसद रामगोपाल यादव, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व सांसद सुशीला सरोज कार्यक्रम में मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, कई केंद्रीय मंत्रियों के भी इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है।
यह रिंग सेरेमनी क्रिकेट और राजनीति के मेल की एक खास मिसाल बन गई है, जिसमें दोनों ही क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां एक साथ नजर आ रही हैं।

