तीन माह बाद होने वाली थी रिटायरमेंट, डिप्रेशन से जूझ रहे सूडा प्रोजेक्ट मैनेजर ने लगाई फांसी

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। राजधानी के इंदिरानगर बी ब्लॉक में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस मंगला प्रसाद के बेटे और सूडा (SUDA) के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकांत मिश्र (59) ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली। गाजीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिजनों के अनुसार, सुधाकांत मिश्र पिछले 15 वर्षों से डिप्रेशन से पीड़ित थे और उनका नियमित इलाज चल रहा था। वे तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे। शनिवार रात को उनके बेटे कार्तिकेय मिश्र अपनी बीमार सास को देखने अस्पताल गए थे। उस वक्त घर पर सुधाकांत मिश्र और उनकी पत्नी इंदिरा मौजूद थीं।
देर रात जब कार्तिकेय घर लौटे तो उन्होंने देखा कि पिता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने खिड़की से झांका। अंदर का दृश्य देखकर वे दंग रह गए—सुधाकांत पंखे से केबल के सहारे लटके हुए थे।
तुरंत दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा गया और एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पहले भी कर चुके थे आत्महत्या की कोशिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुधाकांत मिश्र पहले भी चार बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

