शादी से पहले प्रेमी संग भागी युवती, छोटी बहन बनी दुल्हन; परिजनों ने रिश्तेदारों से छिपाई सच्चाई

बदायूं, जनमुख न्यूज़। जनपद के दातागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। 18 वर्षीय युवती की सात जून को शादी तय थी, घर में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं और रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे। लेकिन सुबह करीब चार बजे युवती अपने प्रेमी के साथ घर से निकल गई।
जब परिवार को इस घटना की जानकारी हुई तो बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया और खुद ही उसकी तलाश में जुट गए। पता चला कि गांव का ही एक युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर युवती के पिता ने थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
वहीं, बारात आने वाली थी और दोनों परिवारों में रिश्तेदार जमा हो चुके थे। ऐसे में लड़की के परिवार ने लड़के पक्ष को पूरी बात बताई और छोटी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सहमति बन गई।
शाम को तय समय पर बारात आई, लेकिन दुल्हन अब बड़ी नहीं, बल्कि उसकी छोटी बहन बनी। रविवार को उसकी विदाई भी कर दी गई, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।
इसी बीच पुलिस ने प्रेमी संग गई युवती को बरामद कर लिया है। युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। रविवार को उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराएगी।

