मेघालय में नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या मामले में लापता पत्नी सोनम गिरफ्तार, हत्या में संलिप्तता का शक

गाजीपुर (यूपी), जनमुख न्यूज़। मेघालय में लापता हुए इंदौर निवासी नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 23 मई को चेरापूंजी के पास लापता हुए राजा की हत्या की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है। मेघालय पुलिस ने मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास बदहवास हालत में पाया गया। पुलिस ने उसे बरामद कर जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया और फिर उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। फिलहाल सोनम पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे रही है।
मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य हमलावर की तलाश अभी जारी है।
राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि उनके शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव थे और उन्हें खाई में फेंकने से कई हड्डियां भी टूट गई थीं। घटनास्थल से पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार ‘दाओ’ भी बरामद हुआ है, जो बिल्कुल नया था।
जानकारी के मुताबिक, राजा और सोनम 20 मई को इंदौर से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे और 23 मई को मेघालय के चेरापूंजी पहुंचे थे। दोपहर तक परिजनों से बातचीत हुई, लेकिन उसके बाद दोनों के मोबाइल बंद हो गए थे। तभी से वे लापता थे।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच में तेजी से जुटी है और हत्या की साजिश में शामिल सभी आरोपियों की कड़ी से कड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

