वाराणसी में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोना तालाब इलाके में सोमवार को 22 वर्षीय युवक ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि मानसिंह राजभर ने बताया कि युवक शिवकुमार कश्यप के मकान में किराए पर रहता था और टोटो चलाकर अपना जीवनयापन करता था। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा गया, जहां वह कपड़े के सहारे फंदे से लटका मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि युवक सोनू पिछले कुछ समय से वाराणसी में रह रहा था और अकेले कमरे में रहता था। उसके मौसा भी पास में ही रहते हैं और वे भी टोटो चलाते हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसीपी कैंट विजय प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सोनू किस मानसिक स्थिति में था और क्या किसी प्रेम संबंध ने उसकी आत्महत्या में भूमिका निभाई।

