‘हाउसफुल 5’ की धमाकेदार कमाई जारी: चौथे दिन 100 करोड़ क्लब के करीब

सिनेमाघरों में इन दिनों अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन समेत करीब 18 कलाकारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जबरदस्त तरीके से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और रिलीज के सिर्फ चार दिनों में ही यह 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है।
फिल्म ने सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को ‘हाउसफुल 5’ ने 9.7 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 97.2 करोड़ रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि लेट नाइट शोज की कमाई शामिल होने के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 31 करोड़, और रविवार को 32.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इस तरह शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने 87.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन समेत डेढ़ दर्जन कलाकार नजर आ रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 5’, इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है। इससे पहले आई चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी हैं।
मिश्रित समीक्षाओं के बावजूद फिल्म की कमाई की रफ्तार तेज बनी हुई है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म किस गति से आगे बढ़ती है।

