कोटियान-कंबोज की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ए की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड लायंस से मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेला गया दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले में भारत ए ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड लायंस को 439 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
भारत ए की दूसरी पारी में तनुष कोटियान और अंशुल कंबोज ने आठवें विकेट के लिए 149 रनों की शानदार साझेदारी की। इसी दम पर भारत ए ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 417 रन बनाकर घोषित की। कोटियान 108 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया, वहीं कंबोज ने 86 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था।
कोटियान शतक के करीब थे, लेकिन चायकाल की घोषणा के बाद तीसरे सत्र की शुरुआत से पहले ही भारत ए ने पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत ए ने कुल 438 रनों की बढ़त लेते हुए इंग्लैंड लायंस को जीत के लिए 439 रनों का लक्ष्य दिया।
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड लायंस ने तीन विकेट पर सिर्फ 32 रन बनाए थे। भारत ए की ओर से दूसरी पारी में अंशुल कंबोज ने दो और तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में भारत ए के 348 रनों के जवाब में 327 रन बनाए थे। भारत ए की दूसरी पारी की शुरुआत ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी ने की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े। जुरेल 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नीतीश 42 रन बनाकर बोल्ड हो गए। शार्दुल ठाकुर ने 34 रन की पारी खेली।
तीसरे दिन भारत ए के लिए यशस्वी जायसवाल (5), केएल राहुल (51), करुण नायर (15) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (80) ने अहम योगदान दिया था। इंग्लैंड लायंस की ओर से जॉर्ज हिल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और एडी जैक को दो-दो विकेट मिले।
इस ड्रॉ मुकाबले में भारत ए ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित प्रदर्शन किया, लेकिन समय की कमी के चलते मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

