आस्ट्रिया के स्कूल में फायरिंग, 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार को एक स्कूल में हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है। घटना ग्राज स्थित BORG Dreierschutzengasse हाई स्कूल में सुबह करीब 10 बजे हुई, जब फायरिंग की सूचना पर पुलिस को कॉल मिली। इसके तुरंत बाद विशेष सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए।
ऑस्ट्रियाई आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि घटना में कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन घायलों की संख्या और हमलावर की पहचान को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
सुबह 11:30 बजे पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि स्कूल को पूरी तरह खाली करा लिया गया है और सभी छात्रों व कर्मचारियों को सुरक्षित एक मीटिंग पॉइंट तक पहुंचा दिया गया है। पुलिस के अनुसार, अब स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी तरह का खतरा नहीं है।
ग्राज की मेयर एल्के कहर ने पुष्टि की है कि मृतकों में हमलावर भी शामिल है। उन्होंने इस दुखद घटना को ‘भयावह’ बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
बता दें कि ग्राज ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जो देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है। इसकी आबादी लगभग तीन लाख के करीब है।

