काशी विश्वनाथ मंदिर में अवैध वसूली पर बड़ी कार्रवाई, 21 दलाल पकड़े गए

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शन के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दशाश्वमेध क्षेत्र के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर आरोप है कि ये लोग दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से जबरन पैसे वसूलते थे।
बताया जा रहा है कि यह अवैध गतिविधि लंबे समय से काशी विश्वनाथ धाम में चल रही थी। अमर उजाला की जांच रिपोर्ट में इस पूरे गोरखधंधे का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की गहन छानबीन शुरू हुई। जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की, जिससे मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मंदिर परिसर की गरिमा बनाए रखने के लिए निगरानी और सख्ती और बढ़ाई जाएगी।

