संगीत से होगा उपचार: 15 जून को ‘संगीतोपचार’ संगोष्ठी, पहली बार मरीजों का बिना दवा के होगा इलाज

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। संस्कार भारती काशी प्रांत की ओर से 15 जून को एक विशेष संगोष्ठी ‘संगीतोपचार’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संगीत के रागों के माध्यम से मरीजों के इलाज की नई पद्धति पर प्रयोग किया जाएगा। यह कार्यक्रम मिर्जापुर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल सभागार में शाम 6 बजे से शुरू होगा।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद अवस्थी ने बताया कि जिले में पहली बार बिना दवा के, केवल संगीत के माध्यम से रोगियों के उपचार का यह प्रयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से संगीत साधक भाग लेंगे।
इस संगोष्ठी में आरोग्य भारती के चिकित्सकों की एक टीम मौजूद रहेगी, जो मरीजों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। दो सप्ताह के भीतर इन्हीं मरीजों की दोबारा जांच कर स्वास्थ्य में आए परिवर्तनों का मूल्यांकन किया जाएगा। यह प्रक्रिया मरीजों के स्वस्थ होने तक जारी रहेगी।
इस सत्र में खासतौर पर मानसिक तनाव और अनिद्रा से पीड़ित मरीजों पर संगीत चिकित्सा का प्रयोग किया जाएगा।
हाल ही में हुई एक बैठक में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें रेखा गौड़, अश्वनी पांडेय, सुरेश मौर्य, प्रांतीय मंत्री सुधीर पांडेय, रमेश, संतोष तिवारी एवं सोमेश्वरपति त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

