रोहनिया में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे मकानों पर चला बुलडोजर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। रोहनिया क्षेत्र में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। यह कार्रवाई मोहनसराय से लहरतारा तक बन रही सिक्स लेन सड़क परियोजना के तहत की गई, जो निर्माण में बाधा बन रहे ढाई दर्जन से अधिक मकानों और दुकानों को हटाने के लिए की गई थी।
PWD के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के तुरंत बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सड़क परियोजना शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए अहम है।
कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती के कारण विरोध अधिक देर टिक नहीं सका।
परियोजना का खाका:
-कुल दूरी: कैंट से मोहनसराय तक 13 किलोमीटर
-मोहनसराय से लहरतारा तक: 10 किलोमीटर सिक्स लेन
-बौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक: 3 किलोमीटर फोर लेन (रेलवे भूमि मिलने पर सिक्स लेन किया जाएगा)
-सड़क के दोनों ओर बनेगी सर्विस लेन
-अनुमानित लागत: ₹400 करोड़

