“मरा हुआ जिंदा निकला: यूपी पुलिस ने जिस युवक का कराया पोस्टमार्टम, वह खुद आकर बोला – ‘साहब, देखो मैं जिंदा हूं'”

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश की पुलिस का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जिसे मृत मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वह युवक अगले ही दिन जिंदा मिल गया। यह घटना कानपुर के घाटमपुर इलाके की है, जहां गुरुवार शाम ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, इसी दौरान एक दंपती ने शव को अजय संखवार (22), निवासी दिवली गांव के रूप में पहचान लिया।
दंपती की पहचान पर भरोसा करते हुए घाटमपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन शुक्रवार सुबह पूरा मामला उलट गया, जब अजय संखवार ने अखबार में अपनी मौत की खबर पढ़ी और घबरा गया। वह तुरंत भीतरगांव रोड स्थित ईंट भट्ठे से, जहां वह मजदूरी करता है, सीधे पुलिस के पास पहुंचा और बोला – “साहब! देखो मैं मरा हूं कि जिंदा?”
अजय को जिंदा देखकर पुलिसकर्मी हक्का-बक्का रह गए। जिस शव की पहचान अजय के रूप में की गई थी, उसका पोस्टमार्टम तुरंत रुकवाया गया। अब फिर से शव की असली पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि शव की गलत पहचान किसकी लापरवाही से हुई और पुलिस को गुमराह करने वाले दंपती पर क्या कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग इस गंभीर चूक को लेकर अब जांच में जुट गया है।

