अखिलेश यादव ने दी छोटे सिंह यादव को अंतिम विदाई, बोले—अब हवाई यात्रा से भी डर लगने लगा है

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचकर पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटे सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत नेता को पार्टी का संस्थापक सदस्य बताते हुए कहा कि छोटे सिंह यादव उन चुनिंदा नेताओं में थे, जो कठिन समय में भी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ डटे रहे।
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में अब हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग हवाई यात्रा से भी डरने लगे हैं। हाल ही में हुए पहलगाम हमले और विमान हादसे को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि पहलगाम हमले में आखिर चूक कहां हुई, इसका कोई साफ जवाब अब तक नहीं मिला है।
उत्तर प्रदेश के हालात पर सवाल उठाते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, किसान बेहाल हैं, बिजली संकट गहरा गया है और युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि इससे सामाजिक न्याय को मजबूती मिलेगी।
अखिलेश यादव ने साफ किया कि उनका मकसद सवाल पूछना नहीं, बल्कि शोक जताना है। उन्होंने युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव के आवास पर कुछ प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की और संगठन की स्थिति की जानकारी ली।

