NEET UG 2025 रिजल्ट जारी: राजस्थान के महेश कुमार ने देशभर में किया टॉप, लड़कियों में अविका ने मारी बाजी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। NEET UG 2025 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एनटीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है। इस साल नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। उनके बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरा और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को तीसरा स्थान मिला है।
लड़कियों में अविका अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं और देशभर की टॉपर बनी हैं। इस साल के टॉपर्स में दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कई छात्रों ने भी जगह बनाई है।
एनटीए ने विभिन्न श्रेणियों के लिए कटऑफ स्कोर भी जारी किए हैं:
सामान्य (General) और EWS वर्ग: 686 से 144 के बीच
सामान्य/EWS-PwD (दिव्यांग): 143 से 127 के बीच
OBC, SC, ST श्रेणियां: 143 से 113 के बीच
सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी स्कोर कार्ड संबंधित जानकारी के लिए अपना रजिस्टर्ड ईमेल अवश्य चेक करें।
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार neet.nta.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन कर अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

