इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, दो की मौत, 32 घायल; कई लापता, रेस्क्यू जारी

मुंबई, जनमुख न्यूज़। महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना पुल अचानक ढह गया। इस दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन को आशंका है कि कई लोग अभी भी लापता हैं या नदी में बह गए हैं। ऐसे में तलाशी और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम तैनात है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। सभी राहत एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अब तक 6 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

