जेएचवी मॉल में युवक-युवती से मारपीट, चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में शनिवार शाम एक युवक और युवती के साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक कृष्णा शर्मा, जो कुंती विहार कॉलोनी (सारंग चौराहा) का निवासी है, ने कैंट थाने में मामला दर्ज कराया है।
कृष्णा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहकर्मी युवती के साथ कंपनी के कार्य से मॉल गए थे। उसी दौरान वहां पहले से मौजूद चार युवक उनकी सहकर्मी पर अभद्र टिप्पणी करने लगे। विरोध करने पर चारों युवकों ने कृष्णा और उसकी सहकर्मी के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की।
घटना के बाद छानबीन में आरोपियों की पहचान अक्षत कुमार सिंह, हर्षित सिंह, हर्षित राय और शौर्य शुभम सिंह के रूप में हुई है।
इस मामले में कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

