महोबा: कार और बाइक की भीषण टक्कर में 5 की मौत, 3 घायल — बहू की विदाई से लौटते समय हुआ हादसा

महोबा, जनमुख न्यूज़। जिले के श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ननौरा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार सवार चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बगरोन गांव से बहू की विदाई कराने के लिए ननौरा गांव जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही बाइक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार में फंस गई और दोनों वाहन लगभग 20 मीटर तक घिसटते चले गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों की पहचान कराने की प्रक्रिया जारी है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी। अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए ट्रैफिक सामान्य कराया।

