ट्रंप का दावा: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध मैंने रुकवाया, मोदी को बताया शानदार व्यक्ति

नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादास्पद दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने बताया कि उनकी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने मोदी को “एक शानदार इंसान” बताते हुए भारत के साथ व्यापार समझौते की भी बात कही।
ट्रंप ने कहा, “मैंने युद्ध रुकवाया… पाकिस्तान मुझे पसंद है और मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने उनसे कल रात बात की। हम भारत के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं, लेकिन मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोक दिया है।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में पाकिस्तान की ओर से मुनीर नाम के व्यक्ति का अहम योगदान रहा। उन्होंने आगे जोड़ा, “भारत की ओर से मोदी और अन्य लोगों की भूमिका थी। उस वक्त दोनों देशों के बीच बेहद तनावपूर्ण स्थिति थी और दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं। मैंने इस टकराव को रोका। यह कोई कहानी नहीं है, यह हकीकत है।”

