फर्जी प्रमाणपत्र गिरोह का भंडाफोड़: प्रधान डाकघर का बाबू गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट पुलिस ने बुधवार को फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में प्रधान डाकघर नदेसर में तैनात बड़े बाबू दीपक प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कई जाली प्रमाणपत्र बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में उसके कुछ सहयोगियों से भी पूछताछ की है।
कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी दीपक प्रसाद पांडेयपुर के दौलतपुर का रहने वाला है और मूल रूप से बलिया जिले के मझौआ गांव (थाना हल्दी) का निवासी है।
जानकारी के मुताबिक, तहसील को भेजे गए प्रमाणपत्रों की जांच में सामने आया कि दीपक ने जो दस्तावेज बनाए थे, वे पूरी तरह फर्जी पाए गए। वह जन सेवा केंद्रों से मिलीभगत कर मोटी रकम लेकर ऐसे प्रमाणपत्र जारी करता था।
इस मामले में अपर नगर मजिस्ट्रेट (फाइनेंस) के आदेश पर तहसील सदर के वरिष्ठ सहायक राजकुमार वर्मा की तहरीर पर दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

