सीएम योगी ने किया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, कहा – अब आज़मगढ़ बना अदम्य साहस का गढ़

गोरखपुर, जनमुख न्यूज़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आज़मगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सलारपुर में आयोजित जनसभा में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उनका स्वागत किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “अब आजमगढ़ आतंक का गढ़ नहीं, बल्कि अदम्य साहस और विकास का प्रतीक बन गया है।” उन्होंने 1857 की क्रांति के वीर नायक कुंवर सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि अगर उस समय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर होता, तो देश की आज़ादी बहुत पहले ही सुनिश्चित हो जाती।
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जातिवाद की राजनीति करने वाले नेता केवल चुनाव के समय पूर्वांचल में दिखाई देते थे, जबकि आज डबल इंजन की सरकार प्रयागराज से सोनभद्र तक विकास की गंगा बहा रही है।” उन्होंने कहा कि यूपी को “उत्तम प्रदेश” बनाने की दिशा में काशी, अयोध्या, चित्रकूट, विंध्याचल के साथ अब मथुरा और वृंदावन में भी विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम ने सख्त संदेश दिया कि “जो भी कानून व्यवस्था को चुनौती देगा, उसका टिकट पहले ही रिज़र्व है।” साथ ही कहा कि पहले विकास के नाम पर दाउद जैसे अपराधियों की कंपनियों को बढ़ावा दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ऐसे लोगों को जहन्नुम का रास्ता दिखा रही है।
गौरतलब है कि 91.35 किमी लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे एनएच-27 पर गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आज़मगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आज़मगढ़ जिलों से होकर गुजरता है। भविष्य में इसे छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है।
इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित कुल 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। निर्माण दो खंडों में हुआ है — जैतपुर (गोरखपुर) से फुलवरिया (आंबेडकरनगर) तक 48.317 किमी और फुलवरिया से सलारपुर (आजमगढ़) तक 43.035 किमी।
#गोरखपुरलिंकएक्सप्रेसवे #आजमगढ़विकास #सीएमयोगी #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे #यूपीविकास #डबलइंजनसरकार

