वाराणसी: फुटहवाना तिराहे पर हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के फुटहवाना तिराहे पर बृहस्पतिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान सत्येंद्र प्रजापति (25) के रूप में हुई है, जो फुटहवाना तिराहे पर चाट की दुकान चलाता था। घटना के वक्त वह रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर बाइक से लेढ़ूपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तिराहे को पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सत्येंद्र सड़क किनारे पत्थर से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सत्येंद्र, चिरईगांव थाना क्षेत्र के चौबेपुर निवासी प्रधान प्रजापति का बेटा था। चार बहनों में वह इकलौता भाई था। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी बबीता बार-बार बेसुध हो जा रही है। सात माह की बेटी को देखकर उसका रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिवार की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।

