सावन में काशीवासियों को विशेष दर्शन का मौका, ऑनलाइन झांकी भी उपलब्ध

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सावन मास में पहली बार काशीवासियों को श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष दर्शन का अवसर मिलेगा। स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार से रविवार तक सुबह 4 से 5 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक झांकी दर्शन की सुविधा रहेगी। यह सुविधा सावन के सोमवार और विशेष पर्वों पर लागू नहीं होगी।
देशभर के श्रद्धालु इस बार ऑनलाइन माध्यम से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे। सावन के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए धाम परिसर में जिगजैग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। यातायात और पार्किंग की तैयारी महाकुंभ की तर्ज पर की जाएगी।
सबसे खास बात यह है कि इस बार आरती और सुगम दर्शन के टिकटों की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी। सावन की तैयारियों को लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के सभागार में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधाओं और दर्शन-पूजन की व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई गई।
सावन मास 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा। जो श्रद्धालु किसी कारणवश धाम नहीं आ सकेंगे, उनके लिए पूरे सावन भर लाइव दर्शन की ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
धाम परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की जांच की जाएगी। स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, ईयरफोन, तंबाकू उत्पाद, कॉस्मेटिक और बड़े बैग जैसी वस्तुओं के साथ प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

