पीएम मोदी का बिहार दौरा: जंगलराज पर हमला, उठाया बाबा साहब के अपमान का मुद्दा और दी 5736 करोड़ की सौगात

सीवान,जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान जिले के जसौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बार-बार “जंगलराज” का जिक्र करते हुए युवाओं को उस दौर की याद दिलाई और राजद-कांग्रेस गठबंधन पर पिछली नीतियों और दलित समाज के प्रति रवैये को लेकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजद पर बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहब की तस्वीर को पैरों के पास रखकर अपमानित किया गया और अब तक माफी नहीं मांगी गई। उन्होंने कहा, “मोदी बाबा साहब को दिल में रखता है, लेकिन ये लोग उन्हें पैरों में रखते हैं। बिहारवासी इस अपमान को कभी नहीं भूलेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम करता है, जबकि राजद और कांग्रेस ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’ में विश्वास करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल केवल अपने परिवारों के हित में काम करते हैं और दलित, पिछड़े और गरीबों की अनदेखी करते हैं।
प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए शासन में बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और कनेक्टिविटी पर तेज़ी से काम हुआ है। उन्होंने बताया कि मढ़ौरा रेल फैक्ट्री से बना पहला इंजन अफ्रीका भेजा गया है, जो बिहार की क्षमता का उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि सावन से पहले बाबा हरिहरनाथ की धरती अब बाबा गोरखनाथ की धरती से जुड़ गई है और बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे न केवल व्यापार को गति मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशकों में विपक्षी दल केवल “गरीबी हटाओ” के नारे देते रहे, लेकिन एनडीए सरकार ने ज़मीन पर काम करके 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। बिहार के लगभग साढ़े तीन करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक देश भर में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं। खास बात यह है कि आज की तारीख में बिहार के 50 हजार परिवारों को घर की किस्त दी गई है और ये घर बहनों-बेटियों के नाम पर रजिस्टर्ड हो रहे हैं।
5736 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने 5736 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इनमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजी गई और 6684 लोगों को पक्के घरों की चाबियां सौंपी गईं। इसके साथ ही 2997 करोड़ रुपये की लागत वाली अमृत भारत स्टेशन योजना और नमामि गंगे की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।
सीएम नीतीश कुमार का स्वागत और समर्थन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 2005 के बाद एनडीए सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना में बहुत काम किया है। उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को बदनाम किया और विकास की दिशा से भटका दिया। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि आपने बिहार को विशेष पैकेज और वित्तीय सहायता देकर राज्य के विकास को नई दिशा दी है।
#बिहार_विकास #PMModiInBihar #BabaSahebRespect #JungleRaj #VandeBharat #BiharElection2025 #ModiYojana #NitishKumar #RJDvsNDA

