निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास भूमि अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन चौदहवें दिन भी जारी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सेवापुरी/जन्सा।निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी व आसपास के गाँवों में भूमि अधिग्रहण के विरोध में यहां एक बाग में प्रदर्शन चौदहवें दिन शुक्रवार को किसानों का कहना है कि यहाँ अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लगभग 600 एकड़ से ज्यादा भूमि का अधिग्रहण सरकार करना चाहती है, जो पूरी तरह से गैरवाजिब और जबरन किया जा रहा है।
सरकार ने पहले भी हरहुआ- राजातालाब रिंग रोड व स्टेडियम निर्माण के नाम पर हमारी सैकड़ों एकड़ जमीन ली है। अब अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हमारी उपजाऊ ज़मीन लेना चाहती है यह ज़मीन हमारी आजीविका का एकमात्र साधन है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे। अगर जबरदस्ती हुई तो हम जान देने को तैयार हैं। पहले भी बहुत कुछ दे चुके हैं, अब और नहीं। ‘सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को नहीं रोका, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे’।
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को नहीं रोका तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका साफ कहना है कि ज़मीन हमारी है और इसे छीनने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल किसानों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण चल रहा हैं, लेकिन चेतावनियों के मद्देनजर प्रशासन के लिए यह एक गंभीर संकेत है। देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है।
धरने की अगुआई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया अन्त में आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने दिया। इस दौरान डा. राजेन्द्र सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, सुरेश राठौर, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, राजेश कुमार पटेल, जियाराम पटेल, सुरेश वर्मा, कमलाकर सिंह, विनय मौर्य, राजेन्द्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, लालजी, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

