योगी राज में बुनकरों की माली हालत बदतर, सदन में उठाऊंगा मुद्दा-संजय सिंह

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पिछले दिनों दुल्हीपुर निवासी बुनकर सफीउर्रहमान ने आत्महत्या कर लिया था, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सफीउर्रहमान की पत्नी ने बताया कि एक तो मंदी चल रहीं हैं काम नहीं मिल रहा हैं, बहुत मुश्किल से दिनभर में 500/- रुपये ही कमा पाते थे और बिजली का बिल 25000/- रुपये आ गया , जिससे परेशान होकर उनके पति ने आत्महत्या कर लिया। अब वो बेसहारा हो गयी हैं, छोटे-छोटे बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा ? सांसद संजय सिंह जी ने 25000/- रुपये का नगद मदद करतें हुए आश्वासन दिया कि उनके परिवार का हर सम्भव मदद पार्टी करेंगी और बुनकरों के मुद्दों को सदन में भी उठाने का कार्य करेंगें।
सांसद संजय सिंह जी ने बुनकरों के दयनीय स्थिति पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब से योगी सरकार आयी हैं, तबसे बुनकरों के बुरे दिन प्रारम्भ हो गये हैं। कमर्शियल बिजली के बिल के वजह से हालात बद से बदतर होते चले जा रहें हैं। बुनकरी के व्यवसाय से हिन्दू, मुसलमान सभी वर्गों के लोग जुड़ें हुए हैं । बुनकरों को रियायती दरों पर बिजली मिलना चाहियें, जैसे पूर्व में मिलता था और बुनकर अपने परिवार का जीविका चला लेते थे, परंतु आज योगी जी के सरकार में तुगलकी निर्णय से बुनकरों का व्यवसाय चौपट हो गया हैं, भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं, लोग आत्महत्या के लिये मजबूर हो रहें हैं। उन्होंने योगी सरकार के संवेदनहीनता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में उद्योग-धंधे चौपट हो रहें हैं, लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहें हैं और योगी आदित्यनाथ नफरत की राजनीति में व्यस्त हैं।
इस अवसर पर अन्य उपस्थित लोगों में पवन तिवारी, वंशराज दुबे, सर्वेश मिश्रा, मुकेश सिंह, देवकांत वर्मा, विनय पटेल,रमा शंकर पटेल, अखिलेश पांडेय, अमर सिंह पटेल, जुबैर, जलालुद्दीन आदि।

