निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम: किसानों ने बुलंद किया जान देंगे जमीन नहीं का नारा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास प्रस्तावित अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का विरोध लगातार जारी है। 16 दिनों से किसान धरने पर बैठे है। किसान जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे का नारा बुलंद कर रहे हैं। रविवार को किसानों ने पदयात्रा निकालकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव वापस न लेने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

लोकसभा चुनाव के पहले सरकार ने गंजारी गांव में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद यहां प्रस्तावित अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के लिए दर्जन भर गांवों में भूमि चिन्हित की गई। किसान लगातार उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। वे अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं हैं।

16 दिन से चल रहा है धरना
प्रस्तावित अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रयास का किसान विरोध कर रहे है। पिछले 16 दिन से किसान धरने पर बैठें है। किसानों का समर्थन कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, अपना दल कमेरावादी पार्टी, लोक समिति, मनरेगा मज़दूर यूनियन सामाजिक कार्यकर्ता सहित तमाम लोग कर रहे है।

रविवार को पदयात्रा निकाल प्रदर्शन

रविवार को किसानो ने पदयात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह पदयात्रा धरना स्थल गंजारी, हरसोस, हरपुर गाँवों व हरहुआ- राजातालाब रिग रोड अंडर पास होते हुए सबसे ज्यादा प्रभावित गंजारी गांव आई। प्रदर्शनकारियों ने नारे लिखी तख्तियां लेकर पदयात्रा की। पदयात्रा में शामिल किसानों और महिलाओं का कहना है कि विकास के नाम पर गांव की जमीन-मकान छीनने वाले वापस जाओ, जमीन हमारी आपकी नहीं किसी के बाप की, पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से, जमीन हमारी मनमानी तुम्हारी नहीं चलेगा।

शीघ्र ही तहसील और जिला मुख्यालय पर मार्च करेंगे किसान

धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि जिले व प्रदेश भर के किसान आंदोलनकारियों के साथ शीघ्र ही जिला व तहसील मुख्यालय पर अपनी मांगो को लेकर मार्च करेंगे। हमारी जमीन-मकान बचाने की मांग और खेती किसानी बचाने की मांग एक हो चुकी है। पदयात्रा निकालकर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम अपनी जमीन नहीं देगें।

धरने की अगुआई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया अन्त में आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने दिया। इस दौरान डा. राजेन्द्र सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, राजेश कुमार पटेल, जियाराम पटेल, सुरेश वर्मा, कमलाकर सिंह, विनय सिंह, पद्माकर सिंह, राजेन्द्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, विनय मौर्य, लालजी, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *