थाने में पूछताछ के दौरान नाबालिग अपहरण मामले का आरोपी युवक ने काटी गर्दन, हालत स्थिर

बलिया, जनमुख न्यूज़। जिले के नरहीं थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। नाबालिग के अपहरण मामले में हिरासत में लिए गए युवक ने थाने में ही खुद का गला काट लिया। यह घटना उस वक्त हुई जब थाना प्रभारी नदीम फरीदी जवानों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
आरोपी युवक को लहूलुहान देख पहरे पर तैनात जवान ने शोर मचाया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मी उसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत फिलहाल स्थिर है।
जानकारी के अनुसार, नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला अज्ञात युवक के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। पूछताछ में किशोरी ने गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया। इसी आधार पर युवक को रविवार को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया गया था।
रविवार होने के कारण किशोरी का मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका और कानूनी कार्रवाई लंबित रही। इसी बीच युवक ने कार्रवाई के डर से किसी नुकीली वस्तु से खुद का गला काट लिया।
एएसपी कृपा शंकर ने बताया कि आरोपी युवक की हालत अब ठीक है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मामले की जांच जारी है कि युवक के पास नुकीला सामान कैसे पहुंचा।

