पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन: भारत ने दूसरी पारी में 96 रनों की बढ़त बनाई, राहुल नाबाद, बुमराह ने झटके पांच विकेट

नई दिल्ली, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण समय से पहले खत्म हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 96 रन की हो गई है। केएल राहुल 47 रन और शुभमन गिल छह रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर छह रन की मामूली बढ़त मिली।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रायडन कार्स ने 16 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। जायसवाल सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद केएल राहुल और डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। सुदर्शन 30 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर जैक क्रॉली को कैच दे बैठे।
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ था इंग्लैंड के 209/3 के स्कोर से, जहां ओली पोप 101 और हैरी ब्रूक शून्य पर थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड को पहला झटका देते हुए ओली पोप को 106 रन पर आउट किया। इसके बाद बेन स्टोक्स और ब्रूक ने 51 रनों की साझेदारी की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने स्टोक्स को 20 रन पर चलता किया।
इसके बाद ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 73 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाई। स्मिथ 40 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। हैरी ब्रूक अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए और 99 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की पारी में वोक्स ने भी 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम ने 465 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल रहे, जिन्होंने 14वीं बार टेस्ट में पांच विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा को तीन और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को कोई सफलता नहीं मिली।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में दिख रही है, और चौथे दिन टीम बढ़त को और मज़बूती देने की कोशिश करेगी।

