जिले में बढ़ा कोरोना का खतरा, संक्रमितों में 70% मेडिकल स्टाफ शामिल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज़ होती दिख रही है। फिलहाल जिले में कुल 15 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 10 संक्रमित चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इनमें 5 डॉक्टर, 3 मेडिकल छात्र और 2 लैब टेक्नीशियन शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण की शुरुआत 28 मई को हुई थी, जब शहर में दो संक्रमित मरीज सामने आए। ये दोनों आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब टेक्नीशियन थे, जो सैंपल जांच की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। अगले ही दिन एक और लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिला।
इसके बाद पांच डॉक्टरों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें से तीन मेडिकल छात्र हैं। चिंताजनक बात यह है कि अब तक किसी भी संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि संक्रमण स्थानीय स्तर पर ही फैल रहा है।

