अहिल्याबाई घाट पर नहाते समय महिला और किशोरी डूबीं, जल पुलिस ने बचाई जान

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। अहिल्याबाई घाट पर सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। नहाते समय पैर फिसलने से बिहार के जमुई जिले की रहने वाली पिंकी (28) और खुशी (17) गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। स्थिति को भांपते हुए जल पुलिस और 36 पीएसी के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और समय रहते दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
राहत कार्य में 36 पीएसी के कमांडर अजीत प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अजय कुमार यादव, जल पुलिस के कांस्टेबल अभिषेक कुमार यादव और जितेंद्र चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। समय रहते मदद पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया और दोनों की जान बचाई जा सकी।

