ईरान-इस्राइल तनाव के बीच रूस का बड़ा ऐलान: “हर तरह की मदद को तैयार”, अमेरिका के हमलों की पुतिन ने की कड़ी निंदा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। ईरान और इस्राइल के बीच बीते दस दिनों से जारी संघर्ष ने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है। इस बीच अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद सोमवार को रूस ने खुलकर ईरान का समर्थन किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस ईरान को हरसंभव सहायता देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि तेहरान को तय करना है कि उसे किस तरह की मदद चाहिए। रूस ने ईरान और इस्राइल के बीच तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश भी की है।
पेसकोव ने बताया कि रूस ने इस मुद्दे पर खुलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना पक्ष रखा है, जो ईरान के प्रति समर्थन का एक और संकेत है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत में ईरान का मसला कई बार उठा है।
पुतिन का तीखा बयान: अमेरिकी हमले बेवजह, ईरान की जनता के साथ हैं
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को मॉस्को में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची से मुलाकात के दौरान अमेरिका द्वारा किए गए हमलों की तीखी आलोचना की। पुतिन ने इन हमलों को “बेवजह और गलत” करार देते हुए कहा कि इस नाजुक समय में रूस, ईरान और उसकी जनता के साथ खड़ा है।
पुतिन ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुलाकात बेहद अहम है और रूस ईरान के साथ मिलकर संकट का समाधान खोजने को तैयार है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव और अधिक बढ़ गया है। इस स्थिति ने पूरे विश्व में चिंता की लहर दौड़ा दी है, क्योंकि संघर्ष अब वैश्विक स्तर पर फैलने की आशंका बढ़ा रहा है।

