शादी में जा रही बस में दर्दनाक हादसा: खिड़की से झांक रहे 11 वर्षीय मोहम्मद अली की गर्दन कटकर धड़ से अलग

हाथरस,जनमुख न्यूज़। रविवार दोपहर जिले के हाजीपुर रेलवे फाटक के पास एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। अलीगढ़ के मकदूम नगर कमेला रोड निवासी 11 वर्षीय मोहम्मद अली की गर्दन बस की खिड़की से झांकते समय सामने से आ रही मैक्स की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, हादसे के समय मोहम्मद अली अपने दो चचेरे भाइयों की बरात में शामिल होकर गांव मेवली जा रहा था। बस जैसे ही रेलवे फाटक के ओवरब्रिज के नीचे से सर्विस रोड पर पहुंची, तो सामने से आ रही मैक्स के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया। चालक ने बस को जबरन कच्चे रास्ते में निकालने की कोशिश की, लेकिन बस एक पेड़ से अटक गई।
इस दौरान अधिकतर सवारियां नीचे उतर गई थीं। मोहम्मद अली बस में बैठा था और अपने पिता आस मोहम्मद को बाहर देखकर खिड़की से झांकते हुए “पापा…” कहकर पुकारा। तभी मैक्स चालक और बस चालक दोनों ने वाहन जबरन निकालने का प्रयास किया, जिससे तेज़ झटके में अली की गर्दन कटकर नीचे गिर गई।
मोहम्मद अली की गर्दन सड़क पर गिरते ही परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। उसके पिता दौड़कर धड़ को लेकर आए और गर्दन को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बरातियों की आंखों के सामने यह भयावह दृश्य देखकर माहौल ग़मगीन हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए।
मोहम्मद अली के ताऊ साबूद्दीन ने बताया कि हादसा बस को सर्विस रोड से निकालने की ज़िद के चलते हुआ। बरात को तुरंत वापस बुला लिया गया, जबकि कुछ लोग छोटे वाहनों से शादी संपन्न कराने के लिए भेजे गए।
हादसे ने एक मासूम की जान ले ली और पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। मोहम्मद अली की मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

