पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

नई दिल्ली, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। बेन डकेट के शानदार शतक और जैक क्रावली व जो रूट के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा दिए गए 371 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड ने अंतिम दिन 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हुई और भारत को पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त मिली।
चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया। पांचवें दिन इंग्लैंड ने 21 रन बिना किसी नुकसान के आगे खेलना शुरू किया और क्रावली-डकेट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। डकेट ने शानदार 149 रन बनाए, जबकि क्रावली ने 65 रनों का योगदान दिया।
हालांकि भारत ने दूसरे सत्र में चार विकेट जरूर चटकाए, लेकिन अंत में जो रूट (53) और जैमी स्मिथ (44) की संयमित साझेदारी ने इंग्लैंड को जीत दिला दी। इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों में कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन, ओली पोप ने 8 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक खाता खोले बिना आउट हुए।
भारत की गेंदबाजी दूसरी पारी में फीकी रही। जहां पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह इस बार एक भी विकेट नहीं ले सके, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले और रवींद्र जडेजा ने एक सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन बतौर कप्तान उनके पहले ही टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। भारत को निचले क्रम की असफलता और दूसरी पारी में गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा।
हालांकि, भारत के पास सीरीज में वापसी का मौका अब भी बना हुआ है क्योंकि यह केवल पहला मुकाबला था।

