महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और मतदान की वीडियो फुटेज मांगी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अहम मांगें रखी हैं। पार्टी ने आयोग से वोटर लिस्ट की डिजिटल और मशीन-रीडेबल कॉपी के साथ-साथ मतदान दिवस की वीडियो रिकॉर्डिंग साझा करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि यह मांग कोई नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से पार्टी इस पर जोर देती रही है।
कांग्रेस ने पत्र में स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र और हरियाणा की वोटर लिस्ट की पूरी जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही मतदान के दिन की रिकॉर्डिंग भी सार्वजनिक की जाए। पार्टी का तर्क है कि यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के लिए सरल है और इससे न केवल राजनीतिक दलों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि आम जनता में भी चुनावी प्रक्रिया को लेकर विश्वास कायम होगा।
इस कदम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों से जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। खासकर महाराष्ट्र में कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, मतदान में पारदर्शिता की कमी और प्रशासनिक लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अब पार्टी ने इन मुद्दों को औपचारिक रूप से सामने रखते हुए चुनाव आयोग से संवाद की पहल की है।

