चुनार में गंगा नदी में नाव पलटी: पार्टी मनाने जा रहे छह छात्रों में से एक लापता, पांच सुरक्षित

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। जिले के चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव में गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया। गांव के छह छात्र छोटी नाव से गंगा पार वाराणसी पार्टी मनाने जा रहे थे, तभी रास्ते में नाव में छेद होने के कारण वह असंतुलित होकर नदी में पलट गई।
नाव में सवार सभी छह छात्र पानी में डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों की मदद से पांच छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक छात्र—17 वर्षीय अजय कुमार—नदी में डूब गया और लापता है।
लापता छात्र अजय गांव के ही अरविंद कुमार का भतीजा था। वह अपने साथियों अर्जुन साहनी, मल्लू साहनी, अंश, सूरज और आकाश के साथ नाव से निकला था।
घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
चुनार थाना प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि गंगा नदी में नाव पलटने से एक किशोर डूब गया है, जिसकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है। बाकी पांच छात्र सुरक्षित हैं।

