कोलकाता: लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

कोलकाता, जनमुख न्यूज़। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कस्बा इलाके में एक लॉ कॉलेज की छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 25 जून की शाम को बताई जा रही है, जब छात्रा कॉलेज परिसर में पहुंची थी। वहीं पर तीन युवकों ने उसे एक कमरे में ले जाकर कथित रूप से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़िता की शिकायत पर कस्बा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो मौजूदा छात्र – जैब अहमद (19 वर्ष) और प्रमित मुखर्जी (20 वर्ष), तथा एक पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा (31 वर्ष) शामिल हैं, जो कॉलेज इकाई का पूर्व अध्यक्ष भी रह चुका है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जैब और मोनोजीत को 26 जून को कोलकाता के तालबगान क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि प्रमित को 27 जून की सुबह उसके घर से पकड़ा गया। तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस जांच जारी है।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने राज्य की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और इसे राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता बताया।
फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पीड़िता की सुरक्षा और कानूनी सहायता के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

