प्रेमिका से शादी के लिए बना फर्जी टीटीई, जीआरपी और आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक फर्जी टीटीई को यात्री हाल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला निवासी आदर्श जायसवाल के रूप में हुई है। उसके पास से टीटीई का एप्रन और पूर्व मध्य रेलवे का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है।
पूछताछ में आदर्श ने बताया कि वह बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेरोजगारी से जूझ रहा था और प्रेमिका से शादी करने के लिए उसने यह धोखाधड़ी का रास्ता अपनाया। वह मोबाइल ऐप की मदद से फर्जी ट्रेन टिकट बनाकर लोगों को देता था।
जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने 17 जून को दो महिला यात्रियों, ज्योति किरण और गुनगुन के लिए जनता एक्सप्रेस में बी-3 कोच का टिकट बुक किया था। लेकिन यात्रा के दिन कोच बी-3 की जगह एम-2 लगा हुआ था, जिससे महिला यात्रियों को परेशानी हुई। उन्होंने स्टेशन पर कामर्शियल स्टाफ से शिकायत करने के साथ अपने भाई विकास को भी इसकी जानकारी दी।
एक अन्य मामले में आरोपी ने कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र से दिनेश यादव नामक यात्री के लिए मुंबई का ई-टिकट बुक किया था। लेकिन टिकट की स्थिति ठीक न होने पर यात्री को शक हुआ और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पूछताछ में आदर्श ने यह भी स्वीकार किया कि वह प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिजन इसके खिलाफ हैं। परिजनों को मनाने और खुद को स्थापित दिखाने के लिए उसने फर्जी टीटीई बनकर टिकटिंग का जाल बिछाया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

