नकली सोने की ठगी और धमकियों में लिप्त चंद्रा ज्वेलर्स का मालिक माफिया घोषित

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को अर्दली बाजार स्थित चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत सिंह गहरवार को माफिया घोषित कर दिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट समेत गंभीर आरोपों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह जिला जेल में बंद है। कैंट थाने की ओर से बीते पांच वर्षों में यह पहली बार है जब किसी आरोपी को औपचारिक रूप से माफिया घोषित किया गया है।
कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा के अनुसार प्रशांत सिंह गहरवार मूल रूप से महावीर मंदिर रोड, अर्दली बाजार का निवासी है, जबकि उसका वर्तमान पता जंसा थाना अंतर्गत रामेश्वरम क्षेत्र के पदसीपुर स्थित राजपूत हवेली है। वह नकली सोने के आभूषण बेचने के लिए कुख्यात रहा है और इस धोखाधड़ी में कई आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया है।
शिकायत करने पर वह पीड़ितों के साथ मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता था। वर्ष 2022 से अब तक उसके खिलाफ 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि उसका स्वतंत्र रूप से घूमना समाज और जनहित के लिए खतरा है, इसी आधार पर उसे माफिया घोषित किया गया है।

