झुग्गियों पर बुल्डोज़र कार्रवाई के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, केजरीवाल बोले– “मोदी जी की ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ गारंटी निकली झूठी”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था, लेकिन असल में उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था। अब झुग्गियों को तोड़कर मैदान बना दिया गया है। यह गारंटी झूठी थी, और जनता को अब इस तरह की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।”
केजरीवाल ने याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी ने अपना पहला आंदोलन भी जंतर मंतर से ही शुरू किया था। अब एक बार फिर पार्टी ने गरीबों और झुग्गीवासियों के हक में आवाज बुलंद की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की झुग्गियों में करीब 40 लाख लोग रहते हैं और यदि भाजपा ने झुग्गियां तोड़ना नहीं रोका, तो रेखा गुप्ता की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की व्यवस्था को पांच महीनों में बिगाड़ दिया है। “फरवरी में जब हमारी सरकार हटी, तब 24 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब लगातार पावर कट हो रहे हैं। भाजपा हमारी मुफ्त बिजली योजना भी बंद कर देगी। निजी स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ानी शुरू कर दी है, जबकि हमारी सरकार में यह मुमकिन नहीं था। पानी की भारी किल्लत है, मोहल्ला क्लीनिकों को बंद किया जा रहा है,” उन्होंने कहा।
केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को एक जैसा बताते हुए कहा कि दोनों पार्टियां सिर्फ अमीरों के लिए काम करती हैं, जबकि AAP गरीबों की पार्टी है। “हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल सुधारे, मोहल्ला क्लीनिक बनाए और बिजली सस्ती की।”
दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि अगर झुग्गीवासियों को हटाने की कोशिशें जारी रहीं तो पार्टी का आंदोलन और तेज़ होगा। “दिल्ली में 40–50 लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे और उस दिन रेखा गुप्ता की सरकार, चाहे जितनी भी मजबूत हो, गिर जाएगी।”
भारद्वाज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए पूछा, “राहुल गांधी कहां हैं? कांग्रेस गरीबों के पक्ष में क्यों नहीं बोल रही? यह साफ है कि कांग्रेस ने भाजपा की मदद की है।”

