वाराणसी: लंका पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 58 मवेशी मुक्त, चार गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में लंका थाना पुलिस ने रमना स्थित बजबजा प्लांट के पास घेराबंदी कर एक पशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 38 गायें, 3 सांड और 17 बछियों को मुक्त कराया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम भारती (निवासी टिकरी, चितईपुर), रतन लाल राजभर (निवासी खनाव, रोहनिया), विजय शंकर यादव उर्फ भोला यादव (निवासी नेवादा, सुंदरपुर) और सत्यपाल सिंह (निवासी बैरमपुर, अहरौरा, मिर्जापुर) के रूप में हुई है।
गिरोह का मुख्य सरगना सुनील यादव, जो भेलूपुर के ककरमता स्थित न्यू कॉलोनी का निवासी है, फिलहाल फरार है।
पुलिस ने उनके पास से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक टाटा एस गोल्ड गाड़ी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे डेयरी संचालकों और स्थानीय लोगों से पशु खरीदते थे और सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर अपनी डेयरी में रखते थे।
पुलिस से बचने के लिए ये तस्कर दो से तीन मवेशियों को एक साथ छोटी गाड़ियों में भरकर बिहार भेजते थे ताकि शक न हो। वहां इन्हें ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता था।
जांच में पता चला है कि गिरफ्तार विजय शंकर यादव उर्फ भोला यादव, सत्यपाल सिंह और फरार सुनील यादव खुद की डेयरी चलाते हैं, जिनकी आड़ में वे पशु तस्करी का धंधा करते थे। ये लोग बिना दूध देने वाली गायों और बैलों को बिहार के भभुआ निवासी अन्य तस्करों को बेचते थे।
पुलिस अब फरार सरगना की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच कर रही है।

