दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस में चलते समय अचानक आग लग गई। बस के डीजल टैंक में रिसाव के कारण यह हादसा हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस धू-धू कर जल उठी। बस में अचानक धुआं उठता देख उसमें सवार 14 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
आग इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे स्थित एक गुमटी की दुकान भी उसकी चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो दमकल की गाड़ियां लगाई गई हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बचा लिए गए। वहीं सिकरारा थाना प्रभारी भी मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

