घसियारी टोला में शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं का हंगामा, धार्मिक स्थलों की पवित्रता पर जताई चिंता

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित घसियारी टोला में शराब ठेका खोले जाने की सूचना पर मंगलवार को स्थानीय महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और शराब ठेका खुलने के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि इस क्षेत्र में मंदिर, स्कूल और रिहायशी इलाके नजदीक हैं, साथ ही यह रास्ता बच्चों के स्कूल जाने का प्रमुख मार्ग है। ऐसे में शराब ठेका खोलना न केवल सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक शुचिता को भी ठेस पहुंचाता है।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि पहले यह ठेका एक धार्मिक स्थल के पास खोला गया था, लेकिन स्थानीय विरोध के चलते उसे बंद करना पड़ा। अब उसे घसियारी टोला में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो पूर्णतः अनुचित है।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अडिग रहीं। उन्होंने जिलाधिकारी से ठेका खोलने की प्रक्रिया को तत्काल रद्द करने की मांग की।
महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगी। इस दौरान एसीपी भेलूपुर, इंस्पेक्टर भेलूपुर और महिला फोर्स समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

