बागेश्वर धाम में पंडाल गिरने से बड़ा हादसा: एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल

छतरपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब पंडाल का एक हिस्सा गिर गया। इस दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद उस समय हुआ जब तेज बारिश और आंधी चल रही थी। बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल के नीचे जमा हो गए थे। इसी दौरान लोहे का एंगल गिरने से श्यामलाल कौशल नामक श्रद्धालु के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल राजेश ने बताया कि मृतक उनके ससुर थे। इस दुर्घटना में उनके परिवार के छह लोग — पत्नी सौम्या, बेटियां पारुल और उन्नति, पड़ोसी आर्यन और कमला — भी घायल हुए हैं। बताया गया कि अचानक बारिश शुरू होने पर लोग भागकर पंडाल के नीचे आ गए थे, लेकिन बारिश रुकते ही पंडाल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिससे भगदड़ मच गई।
घटना के समय पंडाल में करीब 15 से 20 लोग दब गए थे, जिन्हें वहां मौजूद अन्य लोगों ने बाहर निकाला। घायलों में एक अन्य व्यक्ति के सिर में भी लोहे का पाइप लगने से गंभीर चोट आई है।
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन चार जुलाई को धाम में मनाया जाना है। इसके चलते भारी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर एक से तीन जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार लगाया गया है, जिसके लिए विशाल पंडाल और विशेष सजावट की गई थी।

