मधुर संगीत के साथ आरंभ हुआ सिद्ध चक्र महा मंडल विधान, गाजे बाजे के साथ निकली घट यात्रा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जैन समाज द्वारा आयोजित वर्ष में एक बार विश्व शांति हेतु होने वाला सिद्ध चक्र महा मंडल विधान गुरुवार से भगवान पारस नाथ के जन्मस्थान भेलपुर में भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया।
श्री दिगंबर जैन समाज काशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि सिद्ध चक्र महामंडल विधान में देव आज्ञा, आचार्य निमंत्रण, घट यात्रा और ध्वजारोहण के पश्चात भूमि शुद्धि करायी जाती है। ऐसा माना जाता है कि देवताओं के आमंत्रण पर वो स्वयं उपस्थित हो कर प्रभु की आराधना करते हैं पूजा में शामिल समाज अध्यक्ष आर सी जैन, समाज मंत्री विनोद जैन और पवन जैन ने बताया कि आगरा से विशेष रूप में पधारे ब्रह्मचारी राकेश भैया और भोपाल से आए मनीष जी बहुत मनोहारी पूजा करवा रहे हैं।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में केसरिया वस्त्रों में उपस्थित महिलाओ द्वारा जल, चन्दन, अक्षत, पुष्प,दीप,धूप, फल, और अर्घ्य से की गयी। पूजा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दें रही थी। इस अवसर पर प्रमोद बागडा, रजनी जैन, किरन जैन, प्रधान मंत्री द्वारा सम्मान प्राप्त डाक्टर पंखुड़ी जैन,सीए हर्षिता जैन,पंडित फूल चंद्र जैन प्रेमी जी , सौरभ जैन ,अजीत जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

