मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा द्वारा लाइफ सेविंग स्किल्स पर कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा द्वारा मारवाड़ी समाज भवन में एक विशेष जीवन रक्षक सूत्र कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. संजीव अग्रवाल ने सीपीआर (CPR) सहित विभिन्न लाइफ सेविंग स्किल्स की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।साथ ही आदमी खाना खाने पर गले में खाना अटक गया तो कैसे उसे कैसे निकाला जाएगा उसे बताया ।
इस कार्यशाला का उद्देश्य आम जन को आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक सहायता देने की उपयोगी विधियाँ सिखाना था। डॉ संजीव अग्रवाल ने बहुत ही सरल एवं प्रभावशाली ढंग से सभी प्रतिभागियों को जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया, जिससे उपस्थित सभी लोग अत्यंत लाभान्वित हुए। अपने संबोधन में डॉ संजीव अग्रवाल ने कहा कि जान है तो जहान है। स्वस्थ जीवन और स्वस्थ समाज के लिए हर व्यक्ति को प्रारंभिक चिकित्सा की विधि सीखनी चाहिए क्योंकि आपात परिस्थिति में शुरू के कुछ मिनट अत्यंत महतवपूर्ण होते हैं और इसमें कई जान बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल के. जाजोदिया ने कहा कि हमारा और हमसे जुड़े व्यक्तियों का स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी है। हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या में छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कर बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है।
प्रारंभ में मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा की अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन समता डिडवानिया और धन्यवाद प्रकाश अनिता सिंघानिया ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया और कार्यक्रम के प्रति गहरी रुचि दिखाई।
मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा निरंतर सामाजिक और जनकल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है, और इस तरह की कार्यशालाएँ इसी दिशा में एक सशक्त प्रयास हैं। मारवाड़ी समाज की सभी शाखाओं की सदस्य उपस्थित थीं। प्रीति बाजोरिया, ज्योति अग्रवाल, सारिका प्रसाद, उषा तुलस्यान, स्मिता लोहिया, कृष्णा चौधरी, मेघा यादुका, प्रदीप तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, महेश चौधरी, प्रदीप जाजोदिया, कृष्ण कुमार काबरा, अजय यादुका, कविता भालोटिया, श्रद्धा अग्रवाल, राजेश पोद्दार, अलका पोद्दार समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं ।

