शुभमन गिल का दोहरा शतक, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन बनाए; भारत की धारदार गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ाई

नई दिल्ली जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाकर दमदार स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने करियर की सबसे यादगार पारी खेलते हुए 269 रन बनाए और टीम की नींव मजबूत की। गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा।
भारत ने दिन की शुरुआत 310/5 से की थी। गिल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 203 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को जोश टंग ने जडेजा को आउट कर तोड़ा। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने गिल का साथ निभाते हुए 42 रनों की उपयोगी पारी खेली। गिल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
हालांकि टी ब्रेक के बाद गिल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 269 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत ने जल्द ही अपने बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। आकाश दीप 6, सिराज 8 और प्रसिद्ध कृष्णा 5 रन पर नाबाद रहे।
भारत की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। आकाश दीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले बेन डकेट (0) और फिर ओली पोप (0) को चलता किया। तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली (19) को आउट कर दिया। अब इंग्लैंड की पारी संकट में है और क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक मौजूद हैं।
भारत के गेंदबाज़ों ने शुरू से ही दबाव बनाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है।

