मिर्जामुराद युवती हत्याकांड: 28 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी, मुठभेड़ में हुआ घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक दिन पहले ढाबे के कमरे में मिली छात्रा की लाश मामले में गुरुवार की शाम पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली। एमएससी की छात्रा अलका बिंद की हत्या के आरोप में साहब बिंद नामक युवक मुठभेड़ में घायल हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा 28 घंटे के भीतर किया है।
मृतका के पिता चंद्रशेखर बिंद ने अपनी बेटी अलका की पहचान की, और पुलिस ने शव के पास से चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, ब्लड स्वैब, लैपटॉप बैग, डायरी और अन्य चीजें बरामद की थीं। मृतका के मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, जिसकी लोकेशन भदोही में स्थित उसकी बहन के घर पाई गई थी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि मृतका द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जाती थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने सूरत से वाराणसी आकर होटल में कमरा लिया और मृतका को बुलाकर चाकू से गला रेत दिया। पहचान छुपाने के लिए उसने मृतका का मोबाइल और दस्तावेज लेकर फरार हो गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को घटनास्थल पर लेकर जाकर पुलिस ने बरामदगी की, लेकिन आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अब मामले में और साक्ष्य जुटा रही है और अभियुक्त के खिलाफ सशक्त पैरवी कर कठोर दंड दिलाने की प्रक्रिया में है।

