बारिश के बाद सड़कों की हालत खस्ता, वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर धंसी सड़क, यातायात प्रभावित

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। हालिया बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की सड़कें बदहाल हो गई हैं। अधिकांश स्थानों पर सड़कें धंस चुकी हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को गिल्ट बाजार चौराहे के पास एक स्कूल के सामने सड़क के बीचों-बीच लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत बैरिकेडिंग कर मार्ग को बंद कर दिया। बताया जाता है कि दो दिन पहले इसी जगह एक और तीन फीट दायरे में सड़क धंस गई थी। जिसमें जौनपुर डिपो की रोडवेज बस का पहिया फंस गया था। चालक की कोशिश के बाद भी बस गड्ढे से नहीं निकल पाई, तो यात्रियों को दूसरी बस से जौनपुर भेजा गया था।
इस स्थान पर सड़क के नीचे सीवर लाइन होने के कारण, जलकल और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लीकेज की जांच शुरू की। अधिकारियों का मानना है कि बारिश के पानी के कारण मिट्टी बह गई, जिससे यह गड्ढा बना।
गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। पहले जहां दो से तीन इंच गहरे गड्ढे थे, अब वे बढ़कर 12 इंच तक गहरे हो गए हैं। गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और कई जगहों पर सड़कों की ऊपरी परत पूरी तरह टूट चुकी है। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ा है। खासतौर पर आकाशवाणी से लेकर महमूरगंज मार्ग तक सड़क दोनों ओर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और यातायात सामान्य हो सके।

